मैं जनसंचार का माध्यम हूँ, मैं ही तो संविधान का चौथा स्तंभ कहलाता हूँ। मैं ही राष्ट्र के मानस का निर्माण करने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हूँ। मझे अभिव्यक्ति की आजादी है,सभी सही गलत खबरों का उत्तरदाई मैं ही हूँ, मैं रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा हूँ, मैं ही मनोरंजन का साधन भी हूँ। #Contest_22 (Hindi/उर्दू) 💌प्रिय लेखक एवं लेखिकाओं, कृपया अपने अद्भुत विचारों को कलमबद्ध कर अपनी लेखनी से चार चांँद लगा दें। 🎀 उपर्युक्त विषय को अपनी रचना में अवश्य सम्मिलित करें 🎀 2 से 4 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें,