Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम क्यूं इतना चिल्लाते हो तुम कितना शोर मचा

White तुम क्यूं इतना चिल्लाते हो
तुम कितना शोर मचाते हो
जो होता है ख़ुद दिखता है
क्यूं कहके इसे दिखाते हो
जो जनता है के सच क्या है
उसको ही झूंठ बताते हो
ख़ुद को अच्छा बतलाते हो
औरों के दोष गिनाते हो
जो सच में तुमसे अच्छे हैं
क्यूं देख उन्हें खिसियाते हो
अपने मतलब के लिए
उन्हीं के आगे क्यूं मिमियाते हो
जग बदल गया तुम भी बदलो
क्यूं झूंठी शकल बनाते हो
??????

©vksrivastav
  तुम क्यूं इतना चिल्लाते हो???
#Poetry #Life #Quotes #Love 
#vksrivastav
vksrivastav8591

vksrivastav

New Creator

तुम क्यूं इतना चिल्लाते हो??? #Poetry Life #Quotes Love #vksrivastav

81 Views