जब दिल मेरा होता है उदास चाँद को देखकर सोचती हूँ मैं यही है जिसे मेरी पीड़ा का है आभास मेरी तरह वो भी कर रहा है अपने सूरज से रूबरू होने का इंतज़ार ⭐⭐⭐⭐⭐ 5 testimonials// kavya vividhaa promotional screening by Tanha Raatein 💐🥳🥳काव्य विविधा Challenge: submit before 6a.m the next day,mentioning 'Done' in comment section. No plagiarism please. 💐नमस्कार ! साथियों Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करते है ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाएँ । 💐अपने भाव 4 -8 लाईनों में लिखें .... 4-8 लाइन्स verses:छंद-मुक्तक काव्य-शैली उर्दू लफ्ज़ वर्जित हैं रचना में।