आज सरकार हाैले से मुस्कुराये🤪 फिर मेरे कान में धीरे से फुसफुसाये बाेले-माना मैं मन का माैला हूँ🤷♂ पर तु हीं ताे मेरी गाैरा है🐅 ये गंगा और चाँद भी ताे तेरी ही सखियां है ताे इन्नी सी बात पर क्याे भींगीं तेरी अँखियां है तुझे अपने रब से मांगा है मैने एक जन्म नहीं सात जन्माें का साथ पाया है मैंने.... सुप्रभात☕☕☕☕☕☕☕ आप सब काे महा शिवरात्रि की बहुत शुभकामना🙏🙏🙏🙏🙏🙏 शिवरात्रि प्रतीक है स्त्री के पवित्र और सर्मपित प्रेम का। एक स्त्री जब किसी पुरूष से प्रेम करती है ताे सिर्फ उसकी खुबियाें से नहीं उसकी खामियाें से भी प्रेम करती है। उसके पारिवारिक रिश्ताें से नहीं उसके जानवर और भुत प्रेताें से भी प्रेम करती है। और हाँ सरकार व्रत मैनें भी रखा है छुपा कर नहीं डंके की चाेट पर........ सखियां #सरकार #महाशिवरात्रि #स्त्रीत्व #गाैरा #yqbaba #yqdidi #yqdada