Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन आंखो मे खो कर हो जाऊ कहीं मै गुम यू ही एक बार

इन आंखो  मे खो कर हो जाऊ कहीं मै गुम
यू ही एक बार ये रात गुजा़रो तुम
एक बार यूं ही एक वादा कर दो तुम
थोड़ा सा हंसा देना जब आंख मेरी हो नम

यूं ही मिलो हमसे फिर दूर ना जाओ
जो उम्र सा हो लम्बा वो लम्हा बन जाओ

हो मेरे लिये तुम क्या सुन लो ज़रा ये तुम
तुम बारिस का मौसम मै प्यासा सावन हूं

छू कर मुझको सुन लो अब रौशन कर दो तुम
मै रात अंधेरी हूं तुम सुबह बनारस की subah-e-banaras

#BoneFire
इन आंखो  मे खो कर हो जाऊ कहीं मै गुम
यू ही एक बार ये रात गुजा़रो तुम
एक बार यूं ही एक वादा कर दो तुम
थोड़ा सा हंसा देना जब आंख मेरी हो नम

यूं ही मिलो हमसे फिर दूर ना जाओ
जो उम्र सा हो लम्बा वो लम्हा बन जाओ

हो मेरे लिये तुम क्या सुन लो ज़रा ये तुम
तुम बारिस का मौसम मै प्यासा सावन हूं

छू कर मुझको सुन लो अब रौशन कर दो तुम
मै रात अंधेरी हूं तुम सुबह बनारस की subah-e-banaras

#BoneFire