खत माँ के नाम- हर सुबह जब सूरज कि किरणें चमके, बन चिड़ियाें की चहचहाहट माँ घर-आँगन मे आना तुम। जाड़़ें की सर्द राताें में सर्द हवायें जब मुझें सताए, माँ अपने वात्सल्य से सिंचिंत आँचल मुझे उढ़ाना तुम। तुम्हारे सीखाये उूसूलाे से अगर कभी मैं भटक जाउ, माँ सपनाें में आकर इक मीठी सी झिड़की मुझे लगाना तुम तुम्हारी लाडली तुम कहां चले गये? #yqbaba#yqdada#yqdidi#yqtable#yhindi#yqtable#yqlove