Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शुक्रिया, ईद मुबारक हो। चाँद की रौशनी में

White शुक्रिया, ईद मुबारक हो। 

चाँद की रौशनी में ढलके हुए चेहरे, 
दिल की धड़कनों में बसी ख़ुशियों की बहार।

सजती है खुशियाँ और गीतों की मिठास, 
ईद का त्योहार लाया हर दिल को खुशियों का इक अहसास।

दुआओं की गुज़ारिश सबकी लिए है ये, 
सजदों का सिलसिला है ये, इबादतों का पैग़ाम है ये।

खुशियों का सफर फिर से शुरू हो गया है, 
ईद की ख़ुशियों का त्योहार, सबके दिलों को भर गया है।

ईद मुबारक हो!

©Shailendra Gond kavi
  #eidmubarak #Nojoto #nojotohindi #shsilendra_gond_kavi