Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूजा की शादी नजदीक थी और उसके बडे भाई को दहेज की

पूजा की शादी नजदीक थी 
और उसके बडे भाई को दहेज की रकम
का इंतजाम करना था।
लड़के वाले दहेज में मोटी रकम मांग रहें थे।
और पूजा भी हो उसी लड़के से प्यार करती थी।
आखिर पूजा का भाई मजबूर था ।
वह अपनी बहन की खुशिया ही चाहता है ।
पर वह यह भी जानता था ।
कि  दहेज के लोभी लोग पूजा को कभी खुश नही
रख पायेंगे ।
पूजा के बडे भाई ने लाख कोशिश की 
पर दहेज की रकम का इंतजाम नही कर पाया ।
अतः में पूजा के बड़े भाई ने हताश होकर कहा कि में दहेज के लोभी लोगों को अपनी बहन का हाथ नही दे सकता। चाह मेरी बहन कँवारी क्यो ना रहे जाये ।

©Shakuntala Sharma
  # दहेज के लोभी लोगों को में अपनी बहन नही दे सकता ।

# दहेज के लोभी लोगों को में अपनी बहन नही दे सकता । #प्रेरक

386 Views