"इस गहरी रात के सन्नाटे में, तारों ने बुना है ख्वाब आसमान के। हर चमकती रोशनी एक पैगाम है, जो इंसान को उसकी पहचान है। खड़े हैं जहां, वहीं से सफर शुरू होता है, हर राह का मोड़ नया सबक सिखाता है। आकाश का विस्तार हमें ये जताता है, हदें तो बस मन की परछाई है।" ©Anil gupta(Storyteller) #Exploration