उदित हुआ दिनकर देने संसार को बधाई, बिखेर किरणें कर दी उजाले की भरपाई। रात को विदा कर,भोर गीत गुन गुना रहा, तम के हरण कर,खुशी के दीप जला रहा। उगता हुआ सूरज,मंजुल दृश्य दिखा रहा, जग प्रकाशित कर अपना धर्म निभा रहा। खामोशी को तोड दिया,परिंदों के शोर ने, तम का गुमान तोड़ दिया भोर के जोर ने। देकर हमें उजाला कितना मुस्कुरा रहा है, मिटा के अंधेरे,दीप आशा के जला रहा है। JP lodhi 26/09/20 🙏🌹शुभ प्रभात की शुभकामनाएं🌹🙏 #GoodMorning #Nojoto #nojotohindi #nojotooriginal #Nojotifilms #nojotonews #Poetry