हमनें सुना हैं वक़्त एक पहिया हैं लौट के आता हैं बड़ी लम्बी हैं ये ज़िन्दगी अच्छा बुरा जो भी किया तुम्हें सब यहीं चुकाना हैं हर बार सहम जाता हूँ मैं ये सोच कर तुम्हें जज्बातों से खेलने के सिबा आता ही क्या हैं हमनें तो काट ली ईश्क करने की सज़ा जाने वक़्त तुम्हें क्या सजा सुनाता हैं वक़्त पहिया हैं लौट के आता हैं #NojotoQuote #nojoto#नोजोतोहिन्दी