Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी भी...... कहीं भी अक्सर यू , आँखे भर आया करती ह

कभी भी...... कहीं भी
अक्सर यू , आँखे भर आया करती है
तो लगता है कि , तुम आ कर बस गले लगा लो....

बस बात इतनी है कि  _ कारण भी तुम और उपचार भी तुम
दर्द की शुरुआत भी तुम  , दर्द का अंत भी तुम
आँखे भर आने की वजह भी तुम  , आँसू पोछने की वजह भी तुम
दिल की धड़कन तेज होने की वजह भी तुम , दिल टूटने का कारण भी तुम
जिन्दगी में पहला गुलाब देने वाले भी तुम  , जिन्दगी का बगिया उजाड़ने वाले भी तुम
पहली मुहब्बत भी तुम , नफरत की वजह भी तुम
किताब में रखी तस्वीर भी तुम  , दिल में छपी मूरत भी तुम 

-✍शालिनी सिंह

©Shalini Singh #BatayeinTumhe
कभी भी...... कहीं भी
अक्सर यू , आँखे भर आया करती है
तो लगता है कि , तुम आ कर बस गले लगा लो....

बस बात इतनी है कि  _ कारण भी तुम और उपचार भी तुम
दर्द की शुरुआत भी तुम  , दर्द का अंत भी तुम
आँखे भर आने की वजह भी तुम  , आँसू पोछने की वजह भी तुम
दिल की धड़कन तेज होने की वजह भी तुम , दिल टूटने का कारण भी तुम
जिन्दगी में पहला गुलाब देने वाले भी तुम  , जिन्दगी का बगिया उजाड़ने वाले भी तुम
पहली मुहब्बत भी तुम , नफरत की वजह भी तुम
किताब में रखी तस्वीर भी तुम  , दिल में छपी मूरत भी तुम 

-✍शालिनी सिंह

©Shalini Singh #BatayeinTumhe