डरती हूँ अब मैं ज़माने से ज़माने की मिथ्या मांगो से लोगो के गंदे इरादों से डरती हूँ अपने हालातों से डरती हूँ अब मैं प्यार से हर व्यक्ति के व्यवहार से इन यातनाओं के कहर से डरती हूँ अपने शहर से डरती हूँ अब मैं मनाने से उजाले में खो जाने से इस जीवन के अभिशाप से अब डरती हूँ अपने आप से #डर #WOD #pain #emotion #dard #cruelty #thoughts #nojotowriter #nojotohindi #hindi #aashishvyas #nojotolitrature #poet #poem #kavita