Nojoto: Largest Storytelling Platform

आई श्री जी की सवारी, जग में धूम मची है भारी, गणपति

आई श्री जी की सवारी, जग में धूम मची है भारी,
गणपति बप्पा बोलकर पूजा करते नर और नारी। 

बप्पा हम सब  हैं संसारी, पूरी करो आप आस हमारी,
गणपति बप्पा बोलकर देखो खड़े  हम बन के सवाली  ।

मोदक लड्डू भोग लगाएं , अपनी व्यथा तुम्हें सुनाए ,
गणपति बप्पा बोलकर नित हम तेरे गुण गाए।

रिद्धि सिद्धि संग पधारे , दुख हरो प्रभु आप हमारे,
गणपति बप्पा बोलकर  अब जयकारा लगाएं  सारे।

©SumitGaurav2005
  #GaneshChaturthi 
#ganesha #happyganeshchaturthi #ganeshji #sumitkikalamse #sumitmandhana #sumitgaurav #nojotoapp #nojoto #Festival