Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब देवों में देव निराले सदा भक्तों के रखवाले गणपत

सब देवों में देव निराले
सदा भक्तों के रखवाले

गणपति जी सबके प्यारे
शिव गौरी के राज दुलारे

भोली और प्यारी सूरत
विघ्न हरण मंगल मूरत

मोदक इन्हें बहुत ही भाते
बड़े खुश होकर के खाते

पहले पूजा होती तुम्हारी
करते है मूषक की सवारी

ऋद्धि सिद्धि के हो दाता
हम भक्तों के भाग्यविधाता

गणेश चतुर्थी जब भी आए
बड़े प्यार से सब है मनायें

जिनके घर गणेशा आते
मंगल ही मंगल कर जाते

“वशिष्ठ“ खड़ा आपके द्वारे
देवा कुबुद्धि का करो संहारे

दु:ख संताप मिटते है सारे
भक्त लगाते जय जयकारे Happy#GaneshChaturthi #Harshpoetry
सब देवों में देव निराले
सदा भक्तों के रखवाले

गणपति जी सबके प्यारे
शिव गौरी के राज दुलारे

भोली और प्यारी सूरत
विघ्न हरण मंगल मूरत

मोदक इन्हें बहुत ही भाते
बड़े खुश होकर के खाते

पहले पूजा होती तुम्हारी
करते है मूषक की सवारी

ऋद्धि सिद्धि के हो दाता
हम भक्तों के भाग्यविधाता

गणेश चतुर्थी जब भी आए
बड़े प्यार से सब है मनायें

जिनके घर गणेशा आते
मंगल ही मंगल कर जाते

“वशिष्ठ“ खड़ा आपके द्वारे
देवा कुबुद्धि का करो संहारे

दु:ख संताप मिटते है सारे
भक्त लगाते जय जयकारे Happy#GaneshChaturthi #Harshpoetry