Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry मैंने इतना किया तुमको प्यार, पर तुमको

#OpenPoetry मैंने इतना किया तुमको प्यार, 
पर तुमको आया न मुझ पर जरा भी एतबार, 
शिकवा तो मुझे आज भी नहीं है तुमसे, 
जाने क्यों इतनी बेरुखी के बाद भी, 
तुम हमेशा लगे मुझे अच्छे...! 

मेरा तुमको याद करके युं रोते रह जाना, 
और तुम्हारा वो हम्म कह कर वापस चले जाना, 
तुमसे बातें करना, तुम्हारा आना, 
मानो जैसे मेरा खोया हुआ कुछ वापस मिल जाना...!! 

फिर भी अफसोस... 
न हो सका तुम्हारा कभी दीदार, 
मैंने इतना किया तुमको प्यार, 
पर तुमको आया न मुझ पर जरा भी एतबार...!!! 

अब न है तुमसे कोई उम्मीद और न ही कोई खलिश, 
दिल से चाहा था तुमको और आज भी हो तुम दिल में बस यही है कशिश, 

पर अब न प्यार चाहिए, न तुम्हारा एतबार चाहिए, 
अब नफरत है तुमसे, इसलिए न अब तुम्हारा दीदार चाहिए, 


बस एक ख्वाहिश है रब से, जहाँ की हर खुशी तुम पर बख्शे, 
अब अलविदा है तुमसे, अब अलविदा है तुमसे...!!!! ये लिखने का हुनर भी कमाल होता है, ख्वाहिशें मुकम्मल हो या न हो शुकून जरूर देता है...!! Like kren 🙏
Share kren🙏
Support kren 🙏
Aur krpya mera sath den is mukaam pr 😊😊🙏#OpenPoetry #openpoetry #writting #wordsofmine #feelings #emotions #love #life #experience #mypoetry #mythoughts #mylife #mydiary
#OpenPoetry मैंने इतना किया तुमको प्यार, 
पर तुमको आया न मुझ पर जरा भी एतबार, 
शिकवा तो मुझे आज भी नहीं है तुमसे, 
जाने क्यों इतनी बेरुखी के बाद भी, 
तुम हमेशा लगे मुझे अच्छे...! 

मेरा तुमको याद करके युं रोते रह जाना, 
और तुम्हारा वो हम्म कह कर वापस चले जाना, 
तुमसे बातें करना, तुम्हारा आना, 
मानो जैसे मेरा खोया हुआ कुछ वापस मिल जाना...!! 

फिर भी अफसोस... 
न हो सका तुम्हारा कभी दीदार, 
मैंने इतना किया तुमको प्यार, 
पर तुमको आया न मुझ पर जरा भी एतबार...!!! 

अब न है तुमसे कोई उम्मीद और न ही कोई खलिश, 
दिल से चाहा था तुमको और आज भी हो तुम दिल में बस यही है कशिश, 

पर अब न प्यार चाहिए, न तुम्हारा एतबार चाहिए, 
अब नफरत है तुमसे, इसलिए न अब तुम्हारा दीदार चाहिए, 


बस एक ख्वाहिश है रब से, जहाँ की हर खुशी तुम पर बख्शे, 
अब अलविदा है तुमसे, अब अलविदा है तुमसे...!!!! ये लिखने का हुनर भी कमाल होता है, ख्वाहिशें मुकम्मल हो या न हो शुकून जरूर देता है...!! Like kren 🙏
Share kren🙏
Support kren 🙏
Aur krpya mera sath den is mukaam pr 😊😊🙏#OpenPoetry #openpoetry #writting #wordsofmine #feelings #emotions #love #life #experience #mypoetry #mythoughts #mylife #mydiary