तेरे प्यार की हर एक निशानी को, हमने दिल में छुपा के रखा है छलकने ना देंगे अपने जज्बातों को कभी भी संभाल के रखा है। दुनियां की बातों में आकर, तुम हमसे कभी बेवफाई ना करना। तेरी हर एक निशानी को, वफ़ा की कहानी बना कर रखा है हमने। 🌝प्रतियोगिता-30 🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌷"एक निशानी"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I