Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #इंतजार "जब से जाना है शब्द इंतजार , तभी से

White #इंतजार 
"जब से जाना है शब्द इंतजार ,
तभी से लगा हुआ है कोई न कोई इंतजार ,....
हो गई है अब इन्तेहा ..फिर भी है इंतजार ,
वो आएगा आसमानों से उतरकर ,
ले जायेगा मुझे भी तारो के देश मे ,
मिलवायेगा चन्दा मामा से ,
कितना हसीं होगा वो पल ,
कितनी हसीं होगी वो चाँद की दुनिया ,
दिल कहता है वो आएगा ,
आंखे निहारती है उस रास्ते को 
जो चाँद तक जाता है ,
ये चाँद मुझे रोज दूर से चिढ़ाता है ,
कोई कह दो उस चाँद से ,...
वो आएगा ,मुझे ले जायेगा ,
मुझे है बस उसका इंतजार .......

©Parul (kiran)Yadav
  #wallpaper
#इंतजार 
#इंतजार_तेरे_आने_का 
#दिल 
#प्यार 
#नोजोतोहिंदी 
#नोजोटोफमिली  
#मेरी_कलम_से✍️