Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी ज़िन्दगी का खूबसूरत किस्सा हो तुम चलो मेरे ना

मेरी ज़िन्दगी का खूबसूरत किस्सा हो तुम
चलो मेरे ना सही ,,,,, किसी का तो हिस्सा हो तुम..
जो वादे मुझसे किए थे कभी 
अब किसी और से करते होंगे
जो ख्वाब मेरे साथ देखे थे 
अब कहीं और पूरे करते होगे
वो वादे , वादे ही रह गए 
अब तुम मेरे नहीं 
किसी की कहानी का हिस्सा हो तुम
मेरे लिए बस भूला हुआ एक किस्सा हो तुम...

©Jyoti Agnihotri # भूली बिसरी यादें
मेरी ज़िन्दगी का खूबसूरत किस्सा हो तुम
चलो मेरे ना सही ,,,,, किसी का तो हिस्सा हो तुम..
जो वादे मुझसे किए थे कभी 
अब किसी और से करते होंगे
जो ख्वाब मेरे साथ देखे थे 
अब कहीं और पूरे करते होगे
वो वादे , वादे ही रह गए 
अब तुम मेरे नहीं 
किसी की कहानी का हिस्सा हो तुम
मेरे लिए बस भूला हुआ एक किस्सा हो तुम...

©Jyoti Agnihotri # भूली बिसरी यादें