एक पल में मैं, पूरी सदियाँ जी आया हूँ । उसके नाम मैं अपनी, तमाम ज़िंदगानी लिख आया हूँ।। और तेरी नज़रों में कसूरवार हूँ मैं, "शब" जानता हूँ, मैं तुझसे फिर उम्मीदों का , वास्ता लाया हूँ।। ©shan-A-shab जनता हूँ "शब"🙇 #alone #shab #shayeri #sorry😔