Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिर बढ़ेगा , फिर उड़ेगा , फिर मुस्कुराएगा देश फिर

फिर बढ़ेगा , फिर उड़ेगा , फिर मुस्कुराएगा
देश फिर चलेगा !

आंधिया सदा चलती नहीं ,
मुश्किले सदा रहती नहीं ,
इस अंधेरे से जल्द ही एक नया सूरज निकलेगा,
देश फिर चलेगा!

देश का भार है अब इनपर ,
एक हैं पुलिस तो दूजा डॉक्टर ,
वायरस का सामना किया हसकर ,
इस स्तिथि में भी खड़े है डटकर,
देश फिर बढ़ेगा, 
देश फिर चलेगा !

मजदूर हो गए है मजबुर ,
अपने घरों से है ये दूर ,
फिर भी साथ दे रहे भरपूर,
सबको है पूरा विश्वास ,
ये देश फिर बढ़ेगा , 
देश फिर चलेगा !

सबको रहना होगा पूरा तैयार ,
मास्क और सैनिटाइजर है नए हथियार ,
ये जस्बा फिर असर लाएगा ,
ये देश फिर बढ़ेगा  ,
ये देश फिर चलेगा!!

आओ मिलकर सब संकल्प जगाए ,
देश को अब हम स्वच्छ बनाए ,
नवभारत का करे अब निर्माण ,
आत्मनिर्भरता से ही होगा कल्याण,
फिर मिलकर हर एक भारतवासी गाएगा 

                     की 
                     
ये देश फिर बढ़ेगा ,
ये देश फिर चलेगा !!


Suvidh Sisodiya *देश फिर चलेगा*
फिर बढ़ेगा , फिर उड़ेगा , फिर मुस्कुराएगा
देश फिर चलेगा !

आंधिया सदा चलती नहीं ,
मुश्किले सदा रहती नहीं ,
इस अंधेरे से जल्द ही एक नया सूरज निकलेगा,
देश फिर चलेगा!

देश का भार है अब इनपर ,
एक हैं पुलिस तो दूजा डॉक्टर ,
वायरस का सामना किया हसकर ,
इस स्तिथि में भी खड़े है डटकर,
देश फिर बढ़ेगा, 
देश फिर चलेगा !

मजदूर हो गए है मजबुर ,
अपने घरों से है ये दूर ,
फिर भी साथ दे रहे भरपूर,
सबको है पूरा विश्वास ,
ये देश फिर बढ़ेगा , 
देश फिर चलेगा !

सबको रहना होगा पूरा तैयार ,
मास्क और सैनिटाइजर है नए हथियार ,
ये जस्बा फिर असर लाएगा ,
ये देश फिर बढ़ेगा  ,
ये देश फिर चलेगा!!

आओ मिलकर सब संकल्प जगाए ,
देश को अब हम स्वच्छ बनाए ,
नवभारत का करे अब निर्माण ,
आत्मनिर्भरता से ही होगा कल्याण,
फिर मिलकर हर एक भारतवासी गाएगा 

                     की 
                     
ये देश फिर बढ़ेगा ,
ये देश फिर चलेगा !!


Suvidh Sisodiya *देश फिर चलेगा*
suvidhjain8079

Suvidh Jain

New Creator