लौट कर क्यू नही घर जाते हैं लोग, कूच दुनिया से क्यू कर जाते हैं लोग, क्यू नही जीते हैं माँ बाप के लिए क्यू आशिक़ी में मर जाते हैं लोग, वँहा शरहद पे बे ख़ौफ़ खड़ा रहता है भाई यँहा महबूबा के बिछड़ने से डर जाते है लोग, शरहदो पे लड़ने को कोई तैयार नही मगर हिन्दू मुसलमान कर के लड़ जाते हैं लोग!! ✍शिबु सिद्दीकी(इरशाद आलम ) #क्यू मर जाते हैं लोग