यह महाराष्ट्र सरकार कर क्या रही है जो गड़े मुर्दे बंद थे उनको अब क्यों उखाड़ रही है । जिनका कोई अर्थ नहीं बेबुनियाद बातों को अब क्यों ला रही है , लॉक डाउन चल रहा है वो समझ में आता है । सरकार के पास करने के लिए कुछ नहीं है यह समझ में नहीं आता ,कैसे एक मीडिया हाउस को कैसे एक इंसान को इतना परेशान किया जा रहा है । जब आपने कुछ किया ही नहीं तो इतनी घबराहट इतनी बौखलाहट क्यों , एक अकेले अर्नब के साथ ही यह सब क्यों ? एक अकेले बेटे को बचाने के लिए कितने अर्णब को दबाओगे , ये आज का अर्नब है जो किसी से ना डरा है ना डरेगा । आप अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दो तुम , यह 4 दिन की सरकार थी जो 2 दिन में ही निपट जाएगी । अब तो समझ जाओ अब तो सारा देश देख रहा है , माना गंगा में पाप धुलते हैं पर पूरी गंगा को मैली ना करके जाओ । #rightorwrong #arnab #ArnabArrest #chaloArnabKoSupportKare