आज अनायास ही मिलने आ गई मुझसे तुम्हारी यादें। ऐसा लगा मानो वो पल अभी के हो। लगा ही नहीं कि तुम यादों में थे। तुम्हारे साथ उस हर जगह की याद चली आई जहां हम पहली बार गए। तुम्हारी हर वो छोटी सी शरारत से मेरे लब मुस्कुरा उठे। काश! वो यादें कुछ पल और ठहर पाती। या फिर तुम सच में आ जाओ। ©Rooh_Lost_Soul #SunSet #RoohLostSoul #sukun_e_rooh #nojotohindi #nojoto