Nojoto: Largest Storytelling Platform

================== *भावनाओं का दिखावा* ===========

==================
*भावनाओं का दिखावा*
================== 

दिखावे की इस दुनिया में हर कोई बस दिखा रहा है।
जेहन में है कुछ और, कुछ और सबको बता रहा है।। 

आँखों की नमी और दिल के दर्द को, होठों की मुस्कान के पीछे छिपा रहा है।
ग़मों के पहाड़ से है घिरा, और अपनी खुशियों से सबको जला रहा है।। 

हर दिन ख़ुद से हारता जा रहा है, दुनिया को जीत लिया ये जता रहा है।
नशे में जीवन को खोता जा रहा है, और लव यू ज़िन्दगी का फलसफ़ा सबको सुना रहा है।। 

अश्कों के बह जाने से कम होनेवाली तकलीफ़ को, हँसी के मुखौटे के पीछे छिपा रहा है।
माँ-बाप को कर दिया है दिल से कोसों दूर, पर फेसबुक पर उनके साथ प्रोफाइल पिक लगा रहा है।। 

संक्षेप में कहूँ,
तो ख़ुद की भावनाओं को दरकिनार कर,
"ये दुनिया क्या कहेगी", बस यही सोचा जा रहा है।
जेहन में है कुछ और, कुछ और सबको बता रहा है।।

©Muskan Satyam #City #Faking #Emotions #duniyakyasochegi #ShowoffKiDuniya
==================
*भावनाओं का दिखावा*
================== 

दिखावे की इस दुनिया में हर कोई बस दिखा रहा है।
जेहन में है कुछ और, कुछ और सबको बता रहा है।। 

आँखों की नमी और दिल के दर्द को, होठों की मुस्कान के पीछे छिपा रहा है।
ग़मों के पहाड़ से है घिरा, और अपनी खुशियों से सबको जला रहा है।। 

हर दिन ख़ुद से हारता जा रहा है, दुनिया को जीत लिया ये जता रहा है।
नशे में जीवन को खोता जा रहा है, और लव यू ज़िन्दगी का फलसफ़ा सबको सुना रहा है।। 

अश्कों के बह जाने से कम होनेवाली तकलीफ़ को, हँसी के मुखौटे के पीछे छिपा रहा है।
माँ-बाप को कर दिया है दिल से कोसों दूर, पर फेसबुक पर उनके साथ प्रोफाइल पिक लगा रहा है।। 

संक्षेप में कहूँ,
तो ख़ुद की भावनाओं को दरकिनार कर,
"ये दुनिया क्या कहेगी", बस यही सोचा जा रहा है।
जेहन में है कुछ और, कुछ और सबको बता रहा है।।

©Muskan Satyam #City #Faking #Emotions #duniyakyasochegi #ShowoffKiDuniya