Nojoto: Largest Storytelling Platform

पापा वो इंसान जो प्यार ना जताकर भी प्यार करते है,

पापा
वो इंसान जो प्यार ना जताकर भी प्यार करते है,
वो इंसान जो अपने सपनो को भुलाकर परिवार की जरूरतें पूरी करते है,
खुद ही की ख्वाहिश को दफ़ना कर,
बेरुख सी ज़िन्दगी जी लेते है,
सोच भी ना सके ज़िन्दगी जिसके बिना
ऐसा वो पेड़ बनकर हमें अपनी छांव में रखते है,
सभी गलतियों को भुलाकर
ख़ुशी के पलों में वो भी दो घूंट भर लेते है,
कोशिश इतनी ही रहती है उनकी
किसी को तकलीफ ना आये कभी,
सभी को साथ रखना वो चाहते है
रिश्तों की कड़ी- से- कड़ी वो जोड़ते है,
खुद अपने-आप को तोड़कर
उन्ही टुकड़ो से हमारे सपनों का घर बनाते है,
खुद के लिये दो पल परिवार के साथ मिल जाये
इतनी सी आस वो रखते है,
ये इंसान और कोई नहीं हमारे पापा होते है,
हम उन्हें कुछ नहीं दे सकते पर
थोडा-सा वक़्त जरूर देना
उनके चेहरे की मुस्कराहट को कभी मत जाने देना।
Happy father's day
#SJL #NojotoQuote
पापा
वो इंसान जो प्यार ना जताकर भी प्यार करते है,
वो इंसान जो अपने सपनो को भुलाकर परिवार की जरूरतें पूरी करते है,
खुद ही की ख्वाहिश को दफ़ना कर,
बेरुख सी ज़िन्दगी जी लेते है,
सोच भी ना सके ज़िन्दगी जिसके बिना
ऐसा वो पेड़ बनकर हमें अपनी छांव में रखते है,
सभी गलतियों को भुलाकर
ख़ुशी के पलों में वो भी दो घूंट भर लेते है,
कोशिश इतनी ही रहती है उनकी
किसी को तकलीफ ना आये कभी,
सभी को साथ रखना वो चाहते है
रिश्तों की कड़ी- से- कड़ी वो जोड़ते है,
खुद अपने-आप को तोड़कर
उन्ही टुकड़ो से हमारे सपनों का घर बनाते है,
खुद के लिये दो पल परिवार के साथ मिल जाये
इतनी सी आस वो रखते है,
ये इंसान और कोई नहीं हमारे पापा होते है,
हम उन्हें कुछ नहीं दे सकते पर
थोडा-सा वक़्त जरूर देना
उनके चेहरे की मुस्कराहट को कभी मत जाने देना।
Happy father's day
#SJL #NojotoQuote