दोषों से घिरा मेरा कल अक्सर मुझ पर हावी हो जाता है मेरी गलतियों का वो हर एक पल चित्रपटल पर स्पष्ट नजर आता है तब अपराध ग्रस्त ये बोझिल मन प्रतिपल बार-बार मुझे चेताता है चल ले सबक,उठ फिर से तू चल वक्त कहाँ फिर लौट कर आता है सच कहूं,दोषों से घिरा ये मेरा कल मुझे नई दिशा की ओर ले जाता है #doshi #nojoto #nojotohindi #realization #tst #life #truth #motivation #कविता #विचार #time #kiranbala