तुम याद आते हो..!! हा मैंने खुद को समेट को देखा तुम याद आए मैंने खुद को खुद में खो कर देखा तुम याद आए मैंने आंखे बंद करके देखा तुम याद आए मै अकेले में गया तो तुम याद आए मै हजारों के भीड़ में गया तो तुम याद आए लोगो से मिला जरूर नजर उन पर थी लेकिन सोच में तुम याद आए..!!! यहां तक कि मैंने..!! करवटें भी बदले मगर उस ओर भी तुम्हीं याद आए!! kizie Basu♥️ ©Rajesh Singh Rajput #Kizie #Life