रहते जिनके लिए हम हर पल तैयार, करते वही हमको महफिलों में नजरअंदाज.. समझ कर उनको हम अपना, रह गए "आँसू पीकर" ना जाने कितनी बार..! -प्रियतम ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_154 👉 आँसू पीकर रह जाना मुहावरे का अर्थ --- दुःख और अपमान को सहन करना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।