तो पहाड़ चीर कर रास्ता बना लेंगे, पुल नहीं मिला, तो नदी से लड़ जाएंगे, अदृश्य दुश्मन से भी सामना कर लेंगे, बस उम्मीद और आशा हमेशा बनाए रखना, रास्तों का क्या है, उम्मीद चट्टानों को भी हिलाकर हमें रास्ता दिखा देगी। इस घने अंधेरे में, रास्ता नहीं मिलता । Happy BRO Day ! This quote of mine is a tribute to BRO - Border Roads Organization. (सीमा सड़क संघठन) I salute to the the BRO soldiers ~ The Tough Tigers #रास्तानहींमिलता