सुकून कोई वस्तु नहीं है जिसे आप खरीद कर घर ले आये |सुकून हमेशा हमारी आपकी भावना, हमारे विचार और दूसरे के प्रति ईर्ष्या न होना ही है | आप अगर अपने जीवन मे सुकून पाना चाहते हैं तो अपने चारों तरफ देखिए और खुशी महसूस कीजिए कि आज जो भी है वो आपकी मेहनत और किस्मत द्वारा भगवान ने दिया है |दूसरे की वस्तु के प्रति बहुत ज्यादा आकर्षण भी हमे परेशान कर देता है |इसलिए आप हमेशा अपने किए गए परिश्रम से मिले परिणाम से हमेशा संतुष्ट रहे | सुकून को धारण करने का विचार