एक हफ्ते से तबियत को इग्नोर करता आया हूँ ।
अब सोच रहा हूँ कल डाॅक्टर से मिल ही लूँ ।हाँ तो तबियत का हाल ये है कि एक घंटे पहले मेडिसीन लेने के बाद,
अभी भी फीवर साढ़े तीन डिग्री से घटकर पौने दो डिग्री पर अटका हुआ है।
पता नहीं फीवर मुझे होती है या फीवर को मैं हो जाता हूँ।
सर का दर्द से बुरा हाल और पूरे शरीर में ज्वाइंट पेन बोनस है।