याद रखना बे नज़ीर तू क्या जाने तेरी अदा जिस पर हो गए हम फ़िदा। ना- जा दूर, ना नजरे चुरा आ! करे एक दूजे को पूरा। एक रोज़ तारों की छांव में तू होगी मेरे पास में। ले आगो़श में भड़के एक ज्वाला जो करदे दोनों को मतवाला। याद रखना मुझे, मेरी शरारत को पाने आऊंगा मैं,मेरी महोब्बत को। ©Poetess Sonika #PoetInYou #याद_रखना #poetess_sonika_tanwar_svra #poemkiduniya #nojotonews #nojotohindi #nojotoenglish