शिक्षक एक दीपक जो अपने ज्ञान की लौ से हमारे जीवन के अज्ञान रूपी तम हरते हैं और उजाला करते हैं। शिक्षक जीवन का वो द्वार है जो बुद्धि के द्वार खोल कर दुनियादारी के आँगन में बिठाते हैं। शिक्षक वो कारीगर हैं जो अनुभव की ईंट से हमारे जीवन की नींव को सुदृढ़ करते हैं। शिक्षक वो शिल्पकार हैं जो हमारे अस्तित्व को ज्ञान के चक्षु देते हैं। कच्ची मिट्टी के खिलौने को मूर्त रूप देने में सहायक होते हैं। हमारे अस्तित्व को ज्ञान और बुद्धि की अग्नि में तपा कर सोने सा निखारते हैं। ♥️ Challenge-682 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।