Nojoto: Largest Storytelling Platform

समय बीत जाने के बाद,कभी लौट कर आ सकता नहीं। गुजरा

समय बीत जाने के बाद,कभी लौट कर आ सकता नहीं।
गुजरा वक्त किसी कीमत पर फिर से हासिल होता नहीं।
चलता रहता समय अनवरत किसी के लिए ठहरता नहीं।
वक़्त तो समदर्शी होता,इक इंसान के लिए बदलता नहीं।
वक़्त की परख रखने वाला गरीब से अमीर बन जाता है।
परख नहीं जिसे वक़्त की,वह राजा से रंक बन जाता है।
टिक टिक करती घड़ी की सुइयों पर वक़्त की लगाम है।
दुनिया से करवाता बंदगी,वक़्त के हाथ सबकी लगाम है।
JP lodhi 19/08/2021

©J P Lodhi. #समय 
#NojotoFamily 
#nojotowriters 
#nonototeam 
#Pietey
समय बीत जाने के बाद,कभी लौट कर आ सकता नहीं।
गुजरा वक्त किसी कीमत पर फिर से हासिल होता नहीं।
चलता रहता समय अनवरत किसी के लिए ठहरता नहीं।
वक़्त तो समदर्शी होता,इक इंसान के लिए बदलता नहीं।
वक़्त की परख रखने वाला गरीब से अमीर बन जाता है।
परख नहीं जिसे वक़्त की,वह राजा से रंक बन जाता है।
टिक टिक करती घड़ी की सुइयों पर वक़्त की लगाम है।
दुनिया से करवाता बंदगी,वक़्त के हाथ सबकी लगाम है।
JP lodhi 19/08/2021

©J P Lodhi. #समय 
#NojotoFamily 
#nojotowriters 
#nonototeam 
#Pietey
jagdishprasadlod3535

J P Lodhi.

Silver Star
Growing Creator
streak icon5