कर्मफल दाता हमारे कर्मों के फल देते हैं वही हमारे जीवन में न्याय करते हैं। ❤ प्रतियोगिता- 638 ❤आज की कविता प्रतियोगिता के लिए हमारा विषय है 👉🏻🌹"कर्मफल"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य है I कृप्या केवल हिंदी भाषा के शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I 🌟wallpaper को contrast करते हुए ध्यान रहे कि ये visible हो।