Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूर हो जाए आपकी जिंदगी से मुश्किलें रहो जहां भी

दूर हो जाए आपकी जिंदगी से   मुश्किलें
रहो जहां भी आप बस आपको खुशियां ही मिले
दुआ है तेरे होठों में मुस्कुराहट इस क़दर हो
जेसे गुलों मे कली से  गुलाब खिले

नफरतों की सौगात कभी तुझे नसीब ना हो
हर एक लम्हा सिर्फ तुझे हसीन मिले

दिल की हर एक तमन्नाएं हो जाए तेरी पूरी
हर एक  जुबान से तुझको दुआ यही मिले।
💖BulBul💖 bul
दूर हो जाए आपकी जिंदगी से   मुश्किलें
रहो जहां भी आप बस आपको खुशियां ही मिले
दुआ है तेरे होठों में मुस्कुराहट इस क़दर हो
जेसे गुलों मे कली से  गुलाब खिले

नफरतों की सौगात कभी तुझे नसीब ना हो
हर एक लम्हा सिर्फ तुझे हसीन मिले

दिल की हर एक तमन्नाएं हो जाए तेरी पूरी
हर एक  जुबान से तुझको दुआ यही मिले।
💖BulBul💖 bul