Nojoto: Largest Storytelling Platform

एतबार किया एतबार ही रहे इंतजार किया तो इंतजार में

एतबार किया एतबार ही रहे 
इंतजार किया तो इंतजार में ही रहे
सहे दर्द-ए-तन्हाई तो तन्हा ही रहे
कही मिले जाए राहों में तो राह में ही रहे
पल पल चाहा उन्हें तो चाह में ही रहे 
कभी आए उनका ख्याल तो ख्यालों में ही रहे
जो बताए कोई उनका हाल तो उन्हीं हालों में ही रहे
 जो बना चाहूं उन्हें हमसफर तो हम सफर में ही रहे

©Rajender
  #MoonAndMe