White तेरे जाने के बाद बहुत भुलक्कड़ हो गया हूँ, भूल जाता हूँ अक्सर हाथ में घडी पहनना, बालों में कंघी करना , कभी सुबह का नाश्ता तो कभी गाड़ी की चाबी नही भूल पाता हूँ तो तेरा दिया पर्स जिसमें रखी तेरी तस्वीर, अक्सर तेरे मेरे पास होने का अहसास दिलाती है, नही भूल पाता हूँ गली में खेलते बच्चों को टफियाँ देना जो अक्सर तुम उनको दिया करती थी, ~सचिn~ ' ' ' ©Sachin Thakur #love_shayari #Poet #SAD #poatry #alone