White आँखों में तन्हाई , दिल में गहराई रखता हूँ मैं अपनी फरियादों में महबूब की अच्छाई रखता हूँ लिखता हूँ अपने मन के जज़्बात आप सबके सामने अपने अल्फाज़ो में अपनी मोहब्बत की परछाई रखता हूँ मोहब्बत कभी किसी को आसानी से मिलती नहीं बादलों में उम्मीद की धूप कभी निकलती नहीं मुरझा जाए एक बार दिल की ज़मीन फ़िर बहार आने पर भी खिलती नहीं चाँदनी रात की यादों में ऐसी एक सनम हरजाई रखता हूँ पा लूंगा एक दिन अपनी ज़िन्दगी की मंज़िल शायद अपना सबकुछ गंवा कर मैं आज भी अपने इरादों में हिम्मत की सच्चाई रखता हूँ 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत की गहराई 💞💞 💞💞 मोहब्बत की सच्चाई 💞💞 #GoodMorning #Sethiji #24Sept #Trending