Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो बस मेरा था वो आज किसी और का होगया जिसे खुदा स

जो बस मेरा था वो आज किसी और का होगया  
जिसे खुदा से जिद कर माँगा था कही खो गया 
मैंने इबादत की मेरे मेहबूब की वो बेवफा होगया ll
ज़िन्दगी बनाया उसे वो मौत के बीज बो गया 
मेरी मजबूरी को मेरा बहाना बता 
वो हमसफर किसीऔर का होगया ll
मैंने तो पलकों को भी बस उसी के लिए भीगोया 
वो आंसू किसी और के पोछता रह गया 
हा पूरी गलती उसकी नही कुछ तो मैंने भी उसे वजह दिया 
उसे अब मूझे अकेले छोड़ जाने का बहाना होगया ll
ज़िन्दगी भर का साथ चाहिए था मूझे 
वो राही किसी दूसरी मंजिल का होगया ll

चलो अब खुद को थोड़ा मज़बूत कर उसे जाने देते है 
क्योंकि जो मेरा हमदर्द था वो मेरा ना रह गया 
किसी दिन तो एहसास होगा उसे मेरे प्यार का 
मेरे पास तो ज़िन्दगी गुजारने के लिए उसकी यादो का सहारा होगया ll #BrokenButbetter 💔
#AloneButHapy 🙂
@Nea... ✍️🏻✍️🏻
#NojotoHindi 
#Nojotostories 
@Nojotoapp
जो बस मेरा था वो आज किसी और का होगया  
जिसे खुदा से जिद कर माँगा था कही खो गया 
मैंने इबादत की मेरे मेहबूब की वो बेवफा होगया ll
ज़िन्दगी बनाया उसे वो मौत के बीज बो गया 
मेरी मजबूरी को मेरा बहाना बता 
वो हमसफर किसीऔर का होगया ll
मैंने तो पलकों को भी बस उसी के लिए भीगोया 
वो आंसू किसी और के पोछता रह गया 
हा पूरी गलती उसकी नही कुछ तो मैंने भी उसे वजह दिया 
उसे अब मूझे अकेले छोड़ जाने का बहाना होगया ll
ज़िन्दगी भर का साथ चाहिए था मूझे 
वो राही किसी दूसरी मंजिल का होगया ll

चलो अब खुद को थोड़ा मज़बूत कर उसे जाने देते है 
क्योंकि जो मेरा हमदर्द था वो मेरा ना रह गया 
किसी दिन तो एहसास होगा उसे मेरे प्यार का 
मेरे पास तो ज़िन्दगी गुजारने के लिए उसकी यादो का सहारा होगया ll #BrokenButbetter 💔
#AloneButHapy 🙂
@Nea... ✍️🏻✍️🏻
#NojotoHindi 
#Nojotostories 
@Nojotoapp