Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहो तो देश के नाम एक पैग़ाम लिख दूं , जो जलती चिता

कहो तो देश के नाम एक पैग़ाम लिख दूं ,
जो जलती चिताओं में कूद गए वो आवाम लिख दूं 
 
मैं लिख दूं हिंदू - मुसलमां को शान अपनी 
तिरंगे को भगवा और हरे को एक नाम लिख दूं ।

 मैं लिख दूं कारगिल में शहीदों की वीरता ,
 महाराणा के वंशजों से भरा पूरा गोदाम लिख दूं ।

 मैं लिख दूं मुल्क को शांति का वाहक 
 इसपे आंखे तरेड़ने वालों को कहीं गुमनाम लिख दूं ।

 मैं लिख दूं 'एकता' को अपने मुल्क की ताकत 
 गरीब वनवासियों को पालता आसाम लिख दूं ।
 
 मैं कर लूं याद सरहद पे खड़े उन सैनिकों को 
आतंकियों की हर मंशा को अब सरेआम लिख दूं ।

सोचता हूं इक नया मै धाम लिख दूं ,
इस बलिदान- ए- मिट्टी को अब हिंदुस्तान लिख दूं ।

यहां पे हिंदू , मुसलमां , सिख , ईसाई सब भाई हैं ,
सांप्रदायिकता फैलाने वालों को अब नाकाम लिख दूं ।

मिल जुल के दिखानी है ताकत हमें विश्व पटल पर 
सोचता हूं देश के नाम यही पैग़ाम लिख दूं ।।

© Gaurav Dubey Golu #flag #happyindependenceday 
#Country #army #Shayar 
#kavishala #poem #poemoftheday #love
कहो तो देश के नाम एक पैग़ाम लिख दूं ,
जो जलती चिताओं में कूद गए वो आवाम लिख दूं 
 
मैं लिख दूं हिंदू - मुसलमां को शान अपनी 
तिरंगे को भगवा और हरे को एक नाम लिख दूं ।

 मैं लिख दूं कारगिल में शहीदों की वीरता ,
 महाराणा के वंशजों से भरा पूरा गोदाम लिख दूं ।

 मैं लिख दूं मुल्क को शांति का वाहक 
 इसपे आंखे तरेड़ने वालों को कहीं गुमनाम लिख दूं ।

 मैं लिख दूं 'एकता' को अपने मुल्क की ताकत 
 गरीब वनवासियों को पालता आसाम लिख दूं ।
 
 मैं कर लूं याद सरहद पे खड़े उन सैनिकों को 
आतंकियों की हर मंशा को अब सरेआम लिख दूं ।

सोचता हूं इक नया मै धाम लिख दूं ,
इस बलिदान- ए- मिट्टी को अब हिंदुस्तान लिख दूं ।

यहां पे हिंदू , मुसलमां , सिख , ईसाई सब भाई हैं ,
सांप्रदायिकता फैलाने वालों को अब नाकाम लिख दूं ।

मिल जुल के दिखानी है ताकत हमें विश्व पटल पर 
सोचता हूं देश के नाम यही पैग़ाम लिख दूं ।।

© Gaurav Dubey Golu #flag #happyindependenceday 
#Country #army #Shayar 
#kavishala #poem #poemoftheday #love
gauravdubey6266

Gaurav dubey

New Creator