Nojoto: Largest Storytelling Platform

बन में जोगन तेरी प्रेम रश से भर जाऊ तू बनजा मेरा श

बन में जोगन तेरी प्रेम रश से भर जाऊ
तू बनजा मेरा श्याम सलोना के में राधा बन जाऊं
प्यार में तेरे कृष्ण इस तरहा दीवानी हो गयी
दुनिया की कोई खबर ना मोहे 
अब में जोगनिया हो गयी
श्रंगार कर तेरा में खुदको सज़ाती हूं
सुनकर में धुन बांसूरी की कृष्ण रंग रंगजाति हूं #Joganiya #Radheradhe #Krishnaprem
बन में जोगन तेरी प्रेम रश से भर जाऊ
तू बनजा मेरा श्याम सलोना के में राधा बन जाऊं
प्यार में तेरे कृष्ण इस तरहा दीवानी हो गयी
दुनिया की कोई खबर ना मोहे 
अब में जोगनिया हो गयी
श्रंगार कर तेरा में खुदको सज़ाती हूं
सुनकर में धुन बांसूरी की कृष्ण रंग रंगजाति हूं #Joganiya #Radheradhe #Krishnaprem