Nojoto: Largest Storytelling Platform

लेता रहा वो इम्तेहां मेरा, मैं सब्र रखती रही उसे

लेता रहा वो इम्तेहां मेरा, मैं सब्र रखती रही

उसे आभास तक न हुआ ,उसकी बदसलूकी से मैं 
हर बार बिखरती रही ।

समेटती खुद को, कभी समझा लेती रही
उसके अनजाने में दिए हर ज़ख्म को
मैं मेरे इकतर्फे इश्क़ में पीती रही ..

गलत तो वो भी नहीं,
उसकी अच्छाइयों से तो मोहोब्बत हुआ ही मुझको, पर
मैं तो उसके रूखे बर्ताव पर भी मरती रही ।।

【 #एकतरफ़ा_इश्क़  #निः_स्वार्थ  #चाहत 】

©Puja Kumari✍️ #एकतरफ़ा_इश्क़ #निः_स्वार्थ #चाहत #मोहोब्बत #खिंचाव #Nojoto 
#feelings #emotions
लेता रहा वो इम्तेहां मेरा, मैं सब्र रखती रही

उसे आभास तक न हुआ ,उसकी बदसलूकी से मैं 
हर बार बिखरती रही ।

समेटती खुद को, कभी समझा लेती रही
उसके अनजाने में दिए हर ज़ख्म को
मैं मेरे इकतर्फे इश्क़ में पीती रही ..

गलत तो वो भी नहीं,
उसकी अच्छाइयों से तो मोहोब्बत हुआ ही मुझको, पर
मैं तो उसके रूखे बर्ताव पर भी मरती रही ।।

【 #एकतरफ़ा_इश्क़  #निः_स्वार्थ  #चाहत 】

©Puja Kumari✍️ #एकतरफ़ा_इश्क़ #निः_स्वार्थ #चाहत #मोहोब्बत #खिंचाव #Nojoto 
#feelings #emotions