Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक समंदर में सैलाब उठा है , कुछ डूब रहे को बचाने क

एक समंदर में सैलाब उठा है ,
कुछ डूब रहे को बचाने के लिए कुछ मेडिकल स्टाफ कूद पड़े समंदर में ,
कुछ लोगों के पास live jackets (PPE) है,
कुछ बिना jackets के किनारे पे खड़े है 
कई लोग अपने घरों में बिडिंग से देख रहे है, मानो तूफान के थमने  का इंतेजार कर रहे है
पर कुछ लोगोंको साहिल  तक आके तूफान को देखनी की नादानी करनी है
 इन लोगोंको पुलिस रास्ते पर ही रोकने की कोशिश करी  है 
 फिर भी  जो नहीं मानते  वो किनारे आके डूबने जारे  है 
अब कोई समझाओ इन्हे बचाने गई कश्तियों की capacity पहले ही कम है ,इसे ओवरफ्लो  ना करे नहीं तोह सब डूब जाएंगे 
 ये तूफान भी कुछ हफ्ते बाद थम जाएगा ।
फिर वही नया सबेरा दिखेगा समंदर किनारे बस सब्र रखना है I




#fightagainstCovid19#stayindoors #fightagainstcovid19#stayindoors
एक समंदर में सैलाब उठा है ,
कुछ डूब रहे को बचाने के लिए कुछ मेडिकल स्टाफ कूद पड़े समंदर में ,
कुछ लोगों के पास live jackets (PPE) है,
कुछ बिना jackets के किनारे पे खड़े है 
कई लोग अपने घरों में बिडिंग से देख रहे है, मानो तूफान के थमने  का इंतेजार कर रहे है
पर कुछ लोगोंको साहिल  तक आके तूफान को देखनी की नादानी करनी है
 इन लोगोंको पुलिस रास्ते पर ही रोकने की कोशिश करी  है 
 फिर भी  जो नहीं मानते  वो किनारे आके डूबने जारे  है 
अब कोई समझाओ इन्हे बचाने गई कश्तियों की capacity पहले ही कम है ,इसे ओवरफ्लो  ना करे नहीं तोह सब डूब जाएंगे 
 ये तूफान भी कुछ हफ्ते बाद थम जाएगा ।
फिर वही नया सबेरा दिखेगा समंदर किनारे बस सब्र रखना है I




#fightagainstCovid19#stayindoors #fightagainstcovid19#stayindoors