ताकि जब आप अपने कांपते हाथों से आईने में अपना झुर्रियों वाली आंखे देखें तो ये कह सकें की हां "जिंदगी बहुत हसीन है" यकीन मानो बेहद ही हसीन ठीक तुम्हारी हंसी की तरह.... ।। -Anjali Rai (शेष अनुशीर्षक में) समय के साथ सब कुछ गुज़र जाएगा सब कुछ क्या खोया, क्या पाया क्या गवाया ,क्या मिटाया क्या बनाया , क्या भुलाया