शीर्षक - तुझको चलना है चाहे लाख पड़े कंकड़ हो वहाँ चाहे हो लाखो अंगार वहाँ... तुझको ना गिरना, सम्भलना है तुझको तो पथ पर चलना है -2 तेरे भीतर इक आग है तू अँधेरे मे चिराग है... तू है राही, ना अब रुकना है तुझको तो पथ पर चलना है -2 तू इधर उधर भी फटकेगा तू राहो मे भी भटकेगा... तू है अटल,ना तुझे टलना है तुझको तो पथ पर चलना है -2 जब मेहनत की लेगा तू ठान जोहरी तुझको लेगा पहचान... तुझे बनना सख्त,ना पिघलना है तुझको तो पथ पर चलना है -2 - सोहित अरोड़ा #motivation #dream #workhard