शंखनाद, चीन विरुद्ध जाने कैसा अहम ये, आँख दिखाये चीन। जीवों के प्रति क्रूर जो, मानवता में हीन।। मानवता में हीन, हृदय में कपट बहुत है। भारत पुत्रों में पर, शौर्य की लपट बहुत है।। कहे अवधेश चीन, तुझे हम वीर न माने। कर देंगे गर्वहीन, शायद यह तू न जाने।। ✍️अवधेश कनौजिया© #Indian #Indian_Army #भारत #India #सेना शंखनाद, चीन विरुद्ध जाने कैसा अहम ये, आँख दिखाये चीन। जीवों के प्रति क्रूर जो, मानवता में हीन।। मानवता में हीन, हृदय में कपट बहुत है। भारत पुत्रों में पर, शौर्य की लपट बहुत है।।