हम दोनों एकदूजे का हाथ पकड़कर, घंटो साथ बैठे रहे, समंदर की लहरों का उतार चढ़ाव देखते रहे, तुम्हारे कांधे पर सिर रख कर सुकुन से रहूं, तुम्हारी हल्की सी मुस्कान देखूं, एक दूजे का हाथ थामे मैं तेरा दीदार करू, थम जाएं वो पल सदा के लिए, जिस पल में तेरे साथ रहूं, एक दूजे का हाथ थामे, मैं तेरा दीदार करू, तुम चाहो भी तो मैं तुमसे दूर ना रहूं, ऐसा हमारा साथ रहे!! ©piki #nokotoshayari #nojohindi #nojatolove #nojatoquotes #nojotocollab #collabwithme #N_write #My__Creation #my__opinion #Mypoem