जिनको दी थी पनाह हमने, अपने इस दिल में इक रोज़........... वो अब रोज़ाना महफ़िल में, हमसे शेर पढ़वाया करते हैं............ और उनसे बोला था हमने, कि हमसे दूर रहो तुम अब............. हर दफ़ा महफ़िल में आकर, वो हमारा दिल दुखाया करते हैं........ ©Poet Maddy जिनको दी थी पनाह हमने, अपने इस दिल में इक रोज़........... #Heart#Gathering#Read#Tell#StayAway#Come#EveryTime#Hurt...........